हाल ही में NCP नेता अजीत पवार अपने सहियोगी विधायकों के साथ NDA से जुड़ गए और शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए. जिसके बाअद से NCP में हलचल मची हुई है और आज इसको लेकर बड़ी मीटिंग हो रही है.
क्या कहा प्रफुल्ल पटेल ने
NCP (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार द्वारा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि “हमारे पास सभी हैं, चिंता करने कोई बात नहीं है”.
महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP संकट के बीच मुंबई में एक साथ दो अलग-अलग बैठकें हो रही है।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने MET बांद्रा में सभी NCP सांसदों, विधायकों, MLC, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है, जबकि शरद पवार ने YB चव्हाण सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई… pic.twitter.com/fWpZOkkDHH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
शरद पवार की भी मीटिंग
वहीँ शरद पवार द्वारा भी पार्टी के नेताओं के साथ मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर में मीटिंग रखी गयी है. जिसके लिए NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले, NCP नेता जितेंद्र, अनिल देशमुख सहित कई नेता पहुंचे.





