August 18, 2025 6:28 am

बिहार : लव जेहाद में हुई महिला सिपाही की हत्या? परिवारवालों का सनसनीखेज आरोप

Woman constable killed in love jihad
Google

पटना :। बिहार के कटिहार में हुए सिपाही प्रभा के मर्डर केस ने नया मोड़ ले लिया है। प्रभा  के परिवारवालों ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा प्रभा को छोटू हसन ने धर्म बदलकर झूठे प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसकी हत्या कर दी।

बता दें कि सात फरवरी को प्रभा अपने घर में एक दिन की छुट्टी मनाने के बाद वापस कटिहार लौट रही थी। रास्ते में महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे इलाके में खासा हड़कंप मच गया।

कांस्टेबल प्रभा हत्याकांड

परिवारवालों ने कहा कि ये हत्या जानबूझकर की गई है जिसे छोटू हसन नाम के शख्स अंजाम दिया है। परिवारवालों के मुताबिक कुछ साल पहले हसन ने अपना नाम बदलकर प्रभा से दोस्ती की थी। काफी समय तक दोनों रिलेशन में थे, लेकिन इस बीच जब प्रभा को छोटू के धर्म के बारे में पता चला तो उसने हसन से अलग होने का फैसला किया।

क्या लव जिहाद में हुई सिपाही की हत्या?

परिवारवालों का कहना है कि मोहम्मद हसन उर्फ़ छोटू हसन प्रभा पर जबरदस्ती शादी का दवाब बनाने लगा, लेकिन धर्म अलग होने की वजह से वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। इसके बाद उसने प्रभा को धमकियां देनी शुरू कर दी थी। करीब दो साल से वो अलग-अलग तरह से उसको डराने धमकाने की कोशिश करता था। वो अलग-अलग फोन नबंर से न सिर्फ प्रभा बल्कि परिवार को भी धमकी दे रहा था।

मोहम्मद हसन ने की हत्या :

प्रभा के परिवार का कहना है कि उसने पहले प्रभा की कई फोटो भी वायरल की थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रभा के पिता ने मोहम्मद हसन समेत उसके सात दोस्तों मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद दानिश, अब्दुल कादिर, विराट यादव और प्रियेश यादव के नाम पुलिस को बताए हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद से आरोपी हसन फरार है। मोहम्मद हसन फलका का रहने वाला है। सात में से पांच आरोपी कटिहार के ही हैं जबकि दो पूर्णिया के बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इस एंगल से केस की जांच कर रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer