राजधानी लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव में एक महिला के साथ अभद्रता होने का मामला सामने आया है. महिला ने झूले वाले पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है. वहीँ झूले वाले ने इन आरोपों से इंकार किया और कहा कि महिला शराब के नशे में थी.
युवती का नाम खुसबू शुक्ल है और उसका आरोप है कि अभद्रता के साथ-साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया और सोने की चैन को ले लिया गया, इसके साथ ही पर्स में जो पैसे थे वो भी चीन लिए गए.
क्या है पूरा मामला
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जिस लड़की के साथ बदसलूकी हुई है उसके साथ आए दो लड़के भी थे. जिसमें से एक का नाम उस्मान अंसारी था. इन लोगों ने शराब पी रखी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की नशे में है.
लड़की का आरोप है कि उसके दोस्त ने झूले वाले को 100 रुपए दिया थे, इसमें झूले वाले ने दो बार झूला झुलाया और बहुत तेज. जब वे झूले से नीचे उतरी तो झूले वाले ने उसकी छाती पर हाथ मार कर छेड़छाड़ की. वहीँ झुकले वाले का कहना है कि ये लोग शराब के नशे में थे और सभी आरोप झूठे है.
