WORLD CUP SCHEDULE : 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट क्रिकेट वनडे विश्व कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. आईये जानते है कि टीम इंडिया इससे पहले कहा कहा मुकाबला खेलेगी.
- टीम एशिया कप के साथ-साथ चार टीमों के साथ सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर होगी. इसके बाद भी उसे मैच खेलने हैं.
- भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद अगस्त में ही आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम सितंबर में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी.
- इसके साथ ही अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस महीने के बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप का आगाज होगा.
- टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत-आयरलैंड के बीच 18 अगस्त को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त को सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा.
विश्व कप के लिए तैयारियों में जुटी टीम
भारतीय टीम विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.