December 5, 2025 11:39 pm

Wrestler vs WFI : खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ (WFI) से 72 घंटे में मांगा जवाब

Wrestler vs WFI

नई​ दिल्ली: देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना सहित कई बड़े आरोप लगाए है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. कई पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने अब दखल दिया है और भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) से 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है. अब दिए गए समय में WFI को मंत्रालय को जवाब देना होगा.

पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कुछ कोचों पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं और कामकाज में कुप्रबंधन का हवाला दिया है. पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी बातें कहीं है. खेल मंत्रालय ने इसी का संज्ञान लेते हुए जवाब माँगा है.

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के नाम

धरने पर बैठे पहलवानों में बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सुमित मलिक सहित 30 पहलवान शामिल है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer