November 23, 2024 2:18 am

13 साल के यश चावडे ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास, खेल दी 508 रनों की पारी…

Cricket records breaks yash chavde
Google

Cricket : महाराष्ट्र के रहने वाले 13 साल के नव युवा बल्लेबाज यश चाव चावडे ने 508 रन की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। अपनी इस पारी के दौरान यश ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 81 चौके और अट्ठारह छक्के भी जड़े हैं। यह कारनामा यश ने नागपुर में खेले गए बीते शुक्रवार को 40-40 ओवर के मैच में किया है।

पृथ्वी शॉ भी खेल चुके हैं 500+ की पारी :

किसी भी इंटर स्कूल लिमिटेड व क्रिकेट मैचों की बात करें तो यश पहले एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 500 रन या उससे ज्यादा की पारी खेली है। इसके अलावा यदि किसी फॉर्मेट और किसी भी इस ग्रुप की बात करें तो यह 500 रन से ऊपर की सिर्फ दसवीं पारी है। 10 पारियों में पांच पारियों में तो भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है जिसमें यश से पहले प्रणव धनवड़े (नाबाद 1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शॉ (546 रन) और डाडी हावेवाला (515) इतनी बड़ी पारी खेलकर ये कारनामा कर चुके हैं।

पिता ने किया था क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित :

आपको बता दें यश का इरादा पहले क्रिकेट में करियर बनाने का नहीं था। वे शुरुआत से ही स्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे और तो और महज 10 साल की उम्र में ही उन्होंने इस खेल को आजमाते हुए स्टेट और नेशनल लेवल पर अच्छे नतीजे भी निकाले। लेकिन यश के पिता को ऐसा लगा कि भारत में इस खेल का ज्यादा बेहतर भविष्य नहीं होने वाला है। जिसके बाद पिता ने यश को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ाया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer