लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बेटियों और उनके परिवार को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. योगी सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए बड़ी योजना ला रही है. जिसके तहत अगर किसी निजी स्कूल (Private School) में दो बहनें पढ़ती हैं तो एक की फीस माफ़ होगी.
योगी सरकार देगी फीस
जानकारी के अनुसार योगी सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं लाभान्वित होंगी. अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा करने सक्षम नहीं हैं तो योगी सरकार उस बेटी की पूरी फीस देगी.
अब मुख्यमंत्री योगी की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने की शुरुआत हो चुकी है. शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार (State Government) को भेज दिया गया है. फिर सरकार इसे मंजूरी देगी और योजना को लागू कर दिया जाएगा.
