- इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा, ‘ब्रांड यूपी’ को मिलेगी दुनिया में पहचान
- सीएम योगी के विजन अनुसार, इलेक्ट्रॉनिका इंडिया 2024 का आयोजन प्रदेश की ग्लोबल इमेज को करेगा मजबूत, साउथ एशिया के सबसे बड़े ट्रेड फेयर्स में किया जा रहा शुमार
- इलेक्ट्रॉनिक कॉप्मोनेंट्स, सिस्टम्स, एप्लिकेशंस व सॉल्यूशंस के इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के तौर पर ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सिंतबर के बीच हो रहा भव्य आयोजन
- पूरी दुनिया से 872 एग्जिबिटर्स ले रहे हैं आयोजन में हिस्सा, इसमें अमेरिका, ताइवान, तुर्की, सिंगापुर समेत 24 देशों की दिग्गज कंपनियां कर रहीं प्रतिभाग
- ई-मोबिलिटी, ई-फ्यूचर व इंडिया पीसीबी टेक कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स परिदृश्य में भारत की सहभागिता को किया जाएगा लक्षित
- सीएम योगी के विजन में बनी सेक्टर फेवरिंग नीतियों, प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर्स के बारे जागरूकता तथा निवेशकों को इन्सेंटिव प्रदान किए जाने संबंधी तथ्यों को किया जाएगा प्रमोट
- उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही निवेश और रोजगार सृजन के नए माध्यम सृजित करने का जरिया बनेगा आयोजन
GREATER NOIDA/LUCKNOW : उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक इंडिया 2024 के आयोजन के जरिए प्रदेश की ग्लोबल इमेज को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक बेहद सकारात्मक कदम उठाया है। इस इलेक्ट्रॉनिक कॉप्मोनेंट्स, सिस्टम्स, एप्लिकेशंस व सॉल्यूशंस के इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को साउथ एशिया के सबसे बड़े ट्रेड फेयर्स में शुमार किया जा रहा है। 11 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रहे इस भव्य आयोजन में पूरी दुनिया से 872 एग्जिबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अमेरिका, ताइवान, तुर्की, सिंगापुर समेत 24 देशों की दिग्गज कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। ऐसे में, मेजबान प्रदेश के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए योगी सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर प्रदेश में बनी सेक्टर फेवरिंग नीतियों, प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर्स के निर्माण व विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर फोकस करेगी। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता व खासतौर पर एफडीए पॉलिसी के तहत निवेश के सुगठित फ्रेमवर्क और इन्सेंटिव प्रदान करने संबंधी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। इस प्रकार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के साथ ही निवेश और रोजगार सृजन के नए माध्यम सृजित करने के जरिए के तौर पर भी कार्य करेगा।
वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स परिदृश्य में सुनिश्चित होगी सहभागिता
इलेक्ट्रॉनिका इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड के कुल मिलाकर 52 से ज्यादा सेक्टर्स पर फोकस किया जा रहा है। इनमें थ्रीडी प्रिटिंग, एडिटिव मैनुफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव व ईवी, कॉम्पोनेंट माउंट टेक्नोलॉजी, कॉयलवेयर प्रोडक्शन, डिस्प्ले व एलईडी, इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग सर्विसेस, हाइब्रिड कॉम्पोनेंट मैनुफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर व वायरलेस टेक्नोलॉजी प्रमुख हैं। आयोजन में भारत समेत अल्बेनिया, आर्मेनिया, ऑस्ट्रिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, आयरलैंड, इजरायल, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, पोलैंड, सिंगपुर, रूस, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ताइवान, थाइलैंड, तुर्की, यूके, अमेरिका व वियतनाम की कंपनियां शिरकत कर रही हैं। इसमें ताइवान की दिग्गज सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कंपनियों में शुमार एबीसी ताइवान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प समेत 49 कंपनियां भाग ले रही हैं। अमेरिका की एआई टेक्नोलॉजी इनकॉर्पोरेशन समेत 23 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जबकि चीन की ओर से मैसे मुएनचेन शंघाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड समेत 24 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस प्रकार, वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स परिदृश्य में इस इवेंट की खास पहचान है। ऐसे में, इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भारत की बढ़ती सहभागिता और खासतौर पर उत्तर प्रदेश के कॉन्ट्रिब्यूशन को शोकेस करने के साथ ही सीएम योगी के विजन में बनी सेक्टर फेवरेबल पॉलिसी को यहां बड़े स्तर पर शोकेस किया जाएगा।
ई-मोबिलिटी व ई-फ्यूचर जैसे सेक्टर पर होगा विशेष फोकस
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) में प्रतिभाग कर रहे हैं। विभाग की ओर से 145 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में प्रसार वाले पवेलियन की स्थापना व संचालन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में हर दिन विभिन्न प्रकार के कॉर्फ्रेंस व इंटरैक्टिवस सेशंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें ई-मोबिलिटी, ई-फ्यूचर व इंडिया पीसीबी टेक कॉर्फ्रेंस मुख्य हैं। कार्यक्रम में सेक्टर स्पेसिफिक नॉलेज सेशन, पार्टनर कंट्री सेशंस, बी2बी/बी2जी/जी2जी बैठकें, नेटवर्किंग मीट के साथ ही नवाचार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, इसमें दुनिया भर के वैश्विक तकनीक व उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।