November 23, 2024 12:42 am

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारोपी का छोटा भाई एनकाउंटर में ढेर

Google

चंडीगढ़ :। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पानीपत पुलिस की सीआईए टू टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

गोली लगने पर एक बदमाश मौके पर ही मारा गया जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है। मारा गया बदमाश सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई राकेश उर्फ राका (32) है।

घटनाक्रम के मुताबिक बदमाश बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में आए थे। उनके पीछे पुलिस टीम लगी थी। जैसे ही बदमाश नारायणा रोड पर ढोडपुर मोड़ के पास पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को भी कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी।

इसी बीच पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिससे दोनों बदमाशों को गोलियां लग गई। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत नाजुक होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

रंगदारी के मामलों में आरोपी था राका

पुलिस ने बताया कि राकेश उर्फ राका पानीपत और कुरुक्षेत्र के दो रंगदारी के मामलों में आरोपी था। राका सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला था। वहीं घायल प्रवीण उर्फ सोनू जाट निवासी हरी नगर पानीपत का रहने वाला है।

तिहाड़ जेल में बंद शूटर प्रियव्रत

प्रियव्रत फौजी पहले सेना में था और 2015 में उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद एक हत्या के केस में उसका नाम आया। जमानत के बाद वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ गया। फिर 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसका नाम चर्चा में आया। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer