छत्तीसगढ़ के पढ़े-लिखे युवाओं को एक अप्रैल से हर महीने 2500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसका ऐलान खुद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.
ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि “आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।
पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा”। अगर अपने आवेदन अभी तक नहीं किया है तो https://berojgaribhatta.cg.nic.in/CandidateRegform.aspx पर जाकर कर सकते है.