December 5, 2025 7:03 am

पत्नी ने डीजे बजाने से रोका तो जिंदा जला दिया

बदायूं : बदायूं में एक सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घर में तेज आवाज में डीजे बजाने से परेशान पत्नी ने जब रोका तो पहले जमकर पीटने के बाद घर में रखे पेट्रोल की छिडक़ने के बाद उसे जिंदा जला दिया. महिला को सीरियस कंडीशन मेंं बरेली रेफर किया गया है. फिलहाल आरोपी पति किशनलाल, उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
असल में एक दिन पहले नशे में धुत आरोपी तेज आवाज में डीजे गाने सुन रहा था. पत्नी ने आवाज करने की गुजारिश की, ये कहते हुए कि इससे मुहल्लेवालों को परेशानी होती है. इस पर वह भडक़ गया और पत्नी को पीटने लगा. वह भागी तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बिनावर के थाना प्रभारी ऋषिपाल ङ्क्षसह ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer