December 20, 2025 9:06 am

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद बहानागा स्कूल को क्यों जा रहा तोड़ा ?

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद बहानागा स्कूल को क्यों जा रहा तोड़ा ?

After the Balasore train accident, why was the Bahanaga school being demolished?

Bahanaga school , Balasore train accident , Balasore , train accident

बहानागा स्कूल को तोड़ने का काम शुरू हो गया हैं. इसकी जगह पर नए स्कूल का निर्माण कराया जायेगा. बता दें ये वही स्कूल हैं जहाँ बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शव को रखा गया था.

बच्चों ने स्कूल जाने से किया मना 

बालासोर ट्रेन दुर्घटना में 288 लोग मारे गए थे और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इनमें मारे गए लोगों के शव को बहानागा स्कूल में रखा गया था. अब अभिभावक और बच्चे कह रहे हैं कि वहां पर शवों को रखा गया था हम वहां नहीं जाएंगे। इस बात की जानकारी एक स्कूल के शिक्षक ने दी.

स्कूल के शिक्षक ने बताया कि कल जिलाधिकारी ने दौरा किया था। ये सब एक अंधविश्वास है। जिन कमरों में शवों को रखा गया था उसको तोड़ कर नया भवन 4-5 महीनों में बनाया जाएगा। तब तक के लिए अस्थायी व्यवस्था कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

बहानागा स्कूल की एक शिक्षक ने बताया इतना बड़ा हादसा हुआ है, इस वजह से बच्चों में डर का माहौल है। हादसे के पहले सभी बच्चे खुशी से स्कूल आ रहे थे लेकिन अब स्कूल आने के लिए वे खुद मना कर रहे हैं। हम प्रशासन से बच्चों को समझाने के लिए और हमारी मदद करने का आग्रह करते हैं.

क्या कहा कलेक्टर ने 

कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया, “मैंने स्कूल का दौरा किया हुआ है और ये भवन काफी पुराना है और ये कभी भी गिर सकता है। इस भवन के बैकअप के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। छात्र उस भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिए जाएंगे क्योंकि स्कूल 16 जून से खुलने वाले हैं। छात्र इस पुराने भवन की वजह से डर रहे थे। बच्चों और शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग टीम भेजी जा रही है।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer