भारत के पडोसी देश चीन में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। चीन में अचानक कोरोना के मामले 85 से 95 प्रतिशत तक बढ़ गए है। अब आलम ये है कि अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है।
इसके साथ ही कोरोना मरीजों को अस्पताल की फर्श पर लेटाकर उनका इलाज किया जा रहा है। यहाँ तक की मेडिकल स्टाफ की भी कमी हो गई है और दवा व ऑक्सीजन का संकट बढ़ रहा है।
इस खबर ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि विशेषज्ञों का दावा है कि अगले 2 से 3 महीने के अंदर चीन में 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। जिसे देखते हुए कुछ देशों की बैठक भी हो सकती है।