लखनऊ
कमिश्नर लखनऊ ने तीन निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किए बदलाव. चिनहट प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह बने प्रभारी निरीक्षक पारा. इसी तरह अपराध शाखा में तैनात आलोक राव प्रभारी निरीक्षक चिनहट बने. प्रभारी निरीक्षक पारा दधिबल तिवारी को प्रभारी मॉडस ऑपरेंडी सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.