उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 3 सिपाहियों को ससपेंड कर दिया गया है. तीनो सिपाही अपनी ड्यूटी छोड़कर एक नेता के यहाँ दावत उड़ा रहे थे. इसकी खबर जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने सुरौली थाने के तीन सिपाहियों (आरक्षियों) को निलंबित कर दिया.
एसपी संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जांच में तीनों आरोपी सिपाही 16 दिसंबर की रात को अपनी ड्यूटी छोड़कर दावत खाते हुए पाए गए. जिस आधार पर तीनों सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.
दावत उड़ाते हुए सिपाहियों को पकड़ा
SP ने बताया कि तीनों सिपाही निकट भविष्य में होने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव में देवरिया से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे Samajwadi Party से जुड़े एक व्यक्ति के यहां दावत खाने गये थे.
क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे शहर के रुद्रपुर मोड़ पर गश्त पर थे, उसी दौरान किसी ने उन्हें जानकारी दी कि पास के एक निर्माणाधीन माकन में दावत चल रही है. जिसमें सुरौली थाने के तीन सिपाहियों भी शामिल है.
जानकारी मिलने के बाद सीओ श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. जहाँ उन्होंने तीन आरक्षी बृजेश कुमार, मुकेश सिंह एवं आकाश गुप्ता को दावत का लुत्फ उठाते हुए देखा.
