March 14, 2025 12:53 am

Chhattisgarh Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें मेनिफेस्टो में क्या किये ऐलान

  • छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी
  • गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किये मेनिफेस्टो
  • छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर BJP ने अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में BJP का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है।

आगे उन्होंने कहा Chhattisgarh की स्थापन का उद्देश्य विकास की मुख्य धारा में सम्मलित करना था। हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला। 15 साल में छत्तीसगढ़ में बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील किया गया। अब फिर से चुनाव आया है। छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है।

https://x.com/AHindinews/status/1720379520535171582?s=20

हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाना का काम बीजेपी ने किया है। पोषणा की गारंटी देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना। मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना है। छात्रों को निशुल्क लैपटॉप, टैब देने का काम किया गया।

  • 500 रुपये में गैस का सिलेंडर
  • छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना
  • छत्तीसगढ़ शक्ति पीठ को उत्तराखंड के तर्ज पर होगा विकसित
  • कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर होगी
  • किसानों को एकसाथ किया जाएगा भुगतान
  • धान खरीदी से पहले मिलेगा बारदान
  • हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना
  • महतारी वंदन योजना की शुरूआत करेंगे
  • 12 हजार रुपए सालाना हर विवाहित महिला को देने का फैसला
  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती
  • 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर
  • तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये प्रति मान बोरा, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को मिलेगा
  • चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा
  • भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच होगी
  • नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
  • एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर
  • इनोवेशन हब रायपुर में बनेगा, 6 लाख से ज्यादा रोजगार
  • रानी दुर्गावती योजना
  • कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस
  • एम्स से तर्ज पर हर लोक सभा क्षेत्र में CIMS बनाएंगे
  • इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरुआत करेंगे

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि आदिवासी अंदल में जहां कॉलेज की स्थापना काफी मुश्किल था, वहां दंतेवाड़ा में भी शिक्षा के नए मानक गढ़ने का काम BJP ने किया. 5 साल में सिर्फ यहाँ भ्रष्टाचार हुआ है. मैं 3 महीनों में 10 बार आया, मैंने कई वर्ग से बात की है। एक ही भावना बनी है कि इस बार Chhattisgarh में परिवर्तन होगा. हमने वादा आपसे जिम्मेदारी के साथ किया है।” बता दें Chhattisgarh के साथ ही 4 अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं, जिसको लेकर BJP और कांग्रेस आमने सामने हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली : राजधानी में AQI 400 के पार, BJP ने ‘AAP’ पार्टी को बताया जिम्मेदार

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer