March 21, 2025 9:40 pm

दिल्ली : राजधानी में AQI 400 के पार, BJP ने ‘AAP’ पार्टी को बताया जिम्मेदार

  • राजधानी दिल्ली में AQI 400 के पार
  • लोगों को साँस लेने में शुरू हुई दिक्कत
  • BJP ने AAP पार्टी को बताय जिम्मेदार

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी दीपावली से पहले ही AQI 400 के पार जा पहुंचा है। हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने आज बैठक बुलाई।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सबसे पहले तो ये सोचना ग़लत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर सकती है क्योंकि प्रदूषण का मामला अकेले Delhi का नहीं है। यहां दिल्ली के बाहर के स्रोत अंदर के स्रोतों की तुलना में दोगुना प्रदूषण फैलाते हैं। इसलिए दिल्ली सरकार (Delhi government) युद्ध स्तर पर काम कर रही है। 1 नवंबर के बाद 10-15 दिनों में मौसम में बदलाव होता है। हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे।

BJP ने साधा निशाना

वहीँ भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने AAP सर्कार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। अगर बच्चे घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनके फेफड़े खराब होने का खतरा है। दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत जीवन अवधि 12 साल कम हो गई है। यह है पिछले 8-9 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को क्या दिया। उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, प्रयास करना तो दूर की बात है। वह अपने भ्रष्ट कृत्यों में लिप्त हैं और देश भर में घूम रहे हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer