नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ट्रेनों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और असामाजिक तत्वों की पहचान हो सकेगी.
दरअसल रेल मंत्रालय 15,000 कोचों के अंदर CCTV कैमरे लगाने जा रहा है. इसमें राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के साथ-साथ ईएमयू, मेमू और डेमू जैसी यात्री ट्रेनों के 14,387 कोच भी शामिल किये गए है. इसके लिए रेलवे 705 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
कहाँ लगेंगे कैमरे
रेलवे ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के कोचों को कवर करना चाहता है. रेलवे की योजना कोचों को CCTV निगरानी के साथ दरवाजे, वेस्टिब्यूल क्षेत्र और गलियारे क्षेत्र में कवर करने की है, और यह सुनिश्चित करना है कि गोपनीयता का कोई उल्लंघन न हो. बता दें मंत्रालय ने पिछले साल संसद को बताया था कि अब तक करीब 2,930 रेल कोच सीसीटीवी से कवर किए जा चुके हैं. इसलिए मौजूदा ऑर्डर करीब पांच गुना बड़ा होगा.
ये भी पढ़ें
चीन में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, अस्पताल के बाद शमशान हुए फुल
साल 2022 में Zomato से सबसे ज्यादा बार ऑडर हुआ ये खाना