आज-कल के पढ़े लिखे नौजवानों को कुछ लोग गलत रह पर लें जाने का काम करते है. युवाओं का माइंड वॉश करके उन्हें आतंकी बनाया जाता है. ऐसे ही एक शख्श का यूपी ATS ने पर्दाफाश किया है.
यूपी एटीएस ने नौजवानों को जेहाद फैलाने के नाम पर आतंकी बनाने वाले अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. बीते 26 सितंबर को यूपी एटीएस ने AQIS/JMB मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार कर नेटवर्क का खुलासा किया था।
पहले लुकमान से जुड़े 10 अन्य लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने अजहरुद्दीन का नाम आया. जब छानबीन की गयी तो पता चला की वो भारत में शरिया कानून लागू करने की कोशिश में था. यूपी ATS ने पहले पूछताछ की, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें अजहरुद्दीन सहारनपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें
Rishabh Pant Accident: पंत की कार का यदि नहीं था इंसोरेंस तो जुर्माना या होगी सजा?
पाकिस्तान में भारतीय सेना का खौफ, आतंकवादियों की भर्तियों में 37 % हुई कमी