श्रीलंका के खिलाफ हुई T20 सीरीज में धमाका करने के बाद सूर्यकुमार यादव अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में अपना जलवा दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं। इस वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव से उनके फैंस को काफी उम्मीद होगी. क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी वनडे मैच में शतक नहीं लगाया है, ऐसे में उम्मीद यह लगाई जा रही है की इस वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव अपना पहला वनडे शतक जड़े। आपको बता दें सूर्यकुमार यादव के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक हैं जबकि अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम एक भी शतक शामिल नहीं है।
कोहली का शतक मारना जरूरी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज या यूं कह लें इस वक्त के दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली अपने ही देश में पिछले 2 सालों से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में कोहली को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अपने शतक नहीं लगा पाने के सूखे को खत्म करना होगा। अब देखना यह होगा कि क्या विराट कोहली कल होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में शतक लगा पाएंगे? आपको बता दें विराट ने भारत में अपना आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के टेस्ट मैच में लगाया था।
यह रहा वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल :
1st ODi : 10 जनवरी- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी।
2nd ODi: 12 जनवरी, ईडन गॉर्डन, कोलकाता।
3rd ODi : 15 जनवरी- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम।
ये भी पढ़ें
IND vs SL 1st ODI : कल से शुरू होगी वनडे सीरीज, जाने टीम इंडिया में क्या होगा नया…
रोटी के लिए तरस रहा पाकिस्तान, आंटे को लेकर मचा हाहाकार





