नई दिल्ली। मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति इंखबयार नामबर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और स्वतंत्रता के आदर्शों को रेखांकित किया जो भारत-मंगोलिया संबंधों की नींव हैं।
H.E. Mr. Enkhbayar Nambar, former President of Mongolia called on the Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar at Upa-Rashtrapati Nivas today.
Both leaders underlined the cherished ideals of democracy and freedom that form the foundation of India-Mongolia relations, and… pic.twitter.com/bxmzldCfKZ
— Vice President of India (@VPIndia) August 5, 2023
दोनों नेताओं ने भारत और मंगोलिया के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।