February 15, 2025 12:15 am

Adani Group को कर्ज में डूबा बताने वालों को गौतम अडानी ने दिया जवाब

Gautam Adani replied to those who said Adani Group is in debt

गौतम अडानी इस समय एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में टॉप 5 में भी शामिल हैं। जो कि भारत के लिए एक गर्व की बात है लेकिन बहुत से समीक्षकों का कहना है कि अडानी के ऊपर काफी कर्ज भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने इसका जवाब दिया।

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा ने गौतम अडानी से सवाल किया कि कई समीक्षकों का कहना है कि आपके ऊपर दो लाख करोड़ का कर्ज है। आप इसे कैसे चुकाएंगे।

आलोचकों को लेकर क्या कहा गौतम अडानी ने

गौतम अडानी ने इस सवाल पर कहा कि ऐसा सिर्फ दो तरह के लोग कर रहे हैं एक वे जिन्हें कर्ज के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और दूसरे वो जो भ्रम पैदा करके हमारी प्रतिष्ठा को खराब करना चाहते हैं।

गौतम अडानी ने कहा कि पिछले 9 सालों में हमारा मुनाफा कर्ज से दोगुना हुआ है। इसी वजह से हम कई बड़ी-बड़ी कंपनी को खरीदने में सफल रहे। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी बहुत ध्यान पूर्वक किसी को रेटिंग देती हैं और उनका आकलन करने का तरीका भी बहुत मजबूत होता है। और मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि भारत में इतनी सारी कंपनियों वाले सिर्फ अडानी ग्रुप के पास सॉवरेन रेटिंग है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer