गौतम अडानी इस समय एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में टॉप 5 में भी शामिल हैं। जो कि भारत के लिए एक गर्व की बात है लेकिन बहुत से समीक्षकों का कहना है कि अडानी के ऊपर काफी कर्ज भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने इसका जवाब दिया।
इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा ने गौतम अडानी से सवाल किया कि कई समीक्षकों का कहना है कि आपके ऊपर दो लाख करोड़ का कर्ज है। आप इसे कैसे चुकाएंगे।
आलोचकों को लेकर क्या कहा गौतम अडानी ने
गौतम अडानी ने इस सवाल पर कहा कि ऐसा सिर्फ दो तरह के लोग कर रहे हैं एक वे जिन्हें कर्ज के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और दूसरे वो जो भ्रम पैदा करके हमारी प्रतिष्ठा को खराब करना चाहते हैं।
गौतम अडानी ने कहा कि पिछले 9 सालों में हमारा मुनाफा कर्ज से दोगुना हुआ है। इसी वजह से हम कई बड़ी-बड़ी कंपनी को खरीदने में सफल रहे। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी बहुत ध्यान पूर्वक किसी को रेटिंग देती हैं और उनका आकलन करने का तरीका भी बहुत मजबूत होता है। और मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि भारत में इतनी सारी कंपनियों वाले सिर्फ अडानी ग्रुप के पास सॉवरेन रेटिंग है।
