December 9, 2024 4:45 am

चीन में आने वाला है बड़ा त्यौहार, विशेषज्ञों ने जताई चिंता

chinese new year

कोरोना वायरस की चौथी लहर ने चीन की कमर तोड़कर रख दी हैं. वहीँ अब नए साल के पहले महीने में कोरोना के मामले और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि चाइनीज न्यू ईयर आने वाला है और इसे वहां के लोग बहुत धूम-धाम से मनाते है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, लंदन स्थित रिसर्च फर्म एयरफिनिटी लिमिटेड ने कहा है कि 1.4 अरब की आबादी वाले देश में वार्षिक (Chinese New Year) अवकाश के दूसरे दिन 23 जनवरी के आसपास वायरस से मौतें चरम पर हो सकती हैं.

एयरफिनिटी ने एक बयान में कहा, महामारी विज्ञानियों की हमारी टीम ने उन क्षेत्रों में कोरोना के चरम पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जहां मामले वर्तमान में बढ़ रहे हैं. चीन में इस समय प्रतिदिन 9,000 मौत और 18 लाख कोविड संक्रमण होने का अनुमान है, जबकि अप्रैल 2023 के अंत तक देश भर में 17 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

कब है Chinese New Year

चीन के लोग Chinese New Year (22 जनवरी ) को बहुत धूम-धाम से मनाते है. अभी फिलहाल देश में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. लेकिन नए साल (चाइनीज न्यू ईयर) पर इन नियमों का कितना सख्ती से पालन होता है ये देखना होगा. यदि कोरोना नियमों को लेकर लापरवाही की गयी तो चीन में आने वाले एक हफ्ते में गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें

PM Modi Mother Heeraben Death News: मां को अंतिम विदाई देकर कर्तव्य पथ पर लौटे प्रधानमंत्री मोदी

Cricketer Rishabh Pant Car Accident: कार जलकर हुई राख, गंभीर हालत के बाद दिल्ली हुए रेफर

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer