November 22, 2024 5:27 am

G-20 सम्मलेन को लेकर सीएम योगी की बड़ी तैयारी

Big preparation of CM Yogi for G-20 conference
file pic

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2023 में भारत की अध्यक्षता में होने वाले G-20 सम्मेलन के प्रदेश में होने वाले आयोजनों की सफलता के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और उनको दिशा-निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कहा कि ‘अतिथि देवो भवः’ की भारतीय भावना के अनुरूप आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जाए, इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति को थीम बनाया जाय. सीएम योगी की यूपी के चार शहरों में होने वाले इस सम्मलेन में ब्रांड यूपी का दुनिया से परिचय करवाना है.

आगे सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह G-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही यह वैश्विक समारोह (G-20) यूपी के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है.

इन शहरों में होगा आयोजन

बता दें कि भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मलेन के एक वर्ष की अवधि में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं. सीएम ने कहा यह आयोजन स्वच्छता, सुंदरता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का मानक हो, इसके लिए एक टीम के रूप में सभी को प्रयास करना होगा.

CM ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी द्वारा कई निर्देश दिए गए है. फॉरेन डेलीगेट्स की सुरक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रैफिक आदि के संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है. शहर में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाली विरासतों पर आकर्षक के लिए लाइटिंग की जाये. और अतिथियों के भोजन में यूपी की विविधतापूर्ण खान-पान संस्कृति का समावेश होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

Tunisha Sharma: डॉक्टर ने बताया शरीर पर मिले निशान के बारे में

यूपी: नेता के घर सिपाही उड़ा रहे थे दावत, तभी पहुंच गए अधिकारी

चीनी कोरोना वायरस को देखते हुए क्या है केंद्र और राज्य सरकार की तैयारी

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer