February 14, 2025 11:54 pm

Tunisha Suicide Case: शीजान खान से 15 दिन पहले हुआ ब्रेकअप, व्हाट्सअप चैट में हुए बड़े खुलासे

tunisha-sharma-suicide-case-new-update

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से परिजन और उनके फैन सभी सदमे में है. पुलिस एक्ट्रेस की मौत के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा रिश्तों में धोखा सह नहीं पाई और अपनी जान दे दी.

वहीँ अब पुलिस तुनीषा के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान से पूछताछ कर रही है. उसपर तुनिषा को जान देने के लिए उकसाने का आरोप है. शीजान खान की कस्टडी दो दिन और बढ़ा दी गई है. इस बीच एक्ट्रेस के अंकल ने चौकाने वाला खुलासा किया है.

tunisha-sharma-sheezan-khan

तुनिषा शर्मा के अंकल पवन शर्मा ने बताया कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में काफी बदलाव आ गया था. उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था. इसके अलावा एक्टर ‘शीजान के दूसरी महिला से भी संबंध थे.

सुसाइड के 15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप

‘शीजान और तुनिषा शर्मा का ब्रेकअप सुसाइड से 15 दिन पहले हो गया था. पुलिस ने जब व्हाट्सअप चैट खंगाली तो जून से दिसंबर तक करीब 300 पेज की चैट मिली है. इसी से दोनों के अलग होने के बारे में जानकारी मिली है. इसके अलावा पुलिस को शीजान कि सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में भी पाटा चला है. अब पुलिस जल्द ही उससे भी पूछताछ करेगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer