मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से परिजन और उनके फैन सभी सदमे में है. पुलिस एक्ट्रेस की मौत के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा रिश्तों में धोखा सह नहीं पाई और अपनी जान दे दी.
वहीँ अब पुलिस तुनीषा के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान से पूछताछ कर रही है. उसपर तुनिषा को जान देने के लिए उकसाने का आरोप है. शीजान खान की कस्टडी दो दिन और बढ़ा दी गई है. इस बीच एक्ट्रेस के अंकल ने चौकाने वाला खुलासा किया है.
तुनिषा शर्मा के अंकल पवन शर्मा ने बताया कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में काफी बदलाव आ गया था. उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था. इसके अलावा एक्टर ‘शीजान के दूसरी महिला से भी संबंध थे.
सुसाइड के 15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप
‘शीजान और तुनिषा शर्मा का ब्रेकअप सुसाइड से 15 दिन पहले हो गया था. पुलिस ने जब व्हाट्सअप चैट खंगाली तो जून से दिसंबर तक करीब 300 पेज की चैट मिली है. इसी से दोनों के अलग होने के बारे में जानकारी मिली है. इसके अलावा पुलिस को शीजान कि सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में भी पाटा चला है. अब पुलिस जल्द ही उससे भी पूछताछ करेगी.
