- पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में फंसी महुआ मोइत्रा
- TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद ने कही बड़ी बात
- उन्होंने कहा वे लोगों को गुमराह कर रही हैं और विकटिम कार्ड खेल रही हैं
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद और लोकसभा की आचार समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, “संसदीय समितियों की जो कार्रवाई होती है उसे लेकर गोपनीयता रखनी चाहिए… मुझे लगता है कि कहीं न कहीं महुआ मोइत्रा देश के लोगों को गुमराह कर रही हैं और विकटिम कार्ड खेल रही हैं।
आगे उन्होंने कहा “सांसद के तौर पर उनसे (महुआ मोइत्रा) मर्यादित व्पवहार की अपेक्षा की जाती है… ऐसी स्थिति अगर थी कि उन्हें किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना था तो वह कह सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मर्यादाओं का उल्लंघन किया।
महुआ मोइत्रा जब बाहर जाने लगीं तो उन्होंने चेयरमैन की तरफ देखा और दो ऐसे असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया… जब वो (महुआ मोइत्रा) कमरे को छोड़कर बाहर गईं तो उन्होंने चेयरमैन को बेहुदा-बेशर्म कहा।”
ये भी पढ़ें : दिल्ली : राजधानी में AQI 400 के पार, BJP ने ‘AAP’ पार्टी को बताया जिम्मेदार
