- भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच बड़ी खबर
- कनाडा का सांसद ने जस्टिन ट्रूडो पर साधा निशाना
- कहा मई पीएम बना तो भारत के साथ सम्बन्ध ठीक करेंगे
Bharat-Canada : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों को लेकर भारत और कनाडा के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच ऐसे कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख व विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने भारत का समर्थन किया है और जस्टिन ट्रूडो पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि 8 साल तक सत्ता में रहने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ संबंधों की कीमत नहीं समझ पाए हैं। पियरे पोइलिव्रे ने यहाँ तक कह दिया कि कनाडा के पीएम बनने पर वह दोनों देशों (Bharat-Canada) के बीच संबंधों को बहाल करेंगे।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “हमें भारत सरकार के साथ आछे संबंध बनाने की जरूरत है। भारत (India) दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. भारत-कनाडा के बीच असहमति होना ठीक है लेकिन दोनों के बीच संबंध पेशेवर होना चाहिए। कनाडा का पीएम बनने पर मैं भारत के साथ संबंधों को बहाल करूंगा।”
ये भी पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ख़राब, AQI और नीचे…