- आईआईएम लखनऊ ने घोषित किया कैट का परिणाम, 14 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल
- आईआईएम की अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं अभ्यर्थी
IIM LUCKNOW: आईआईएम लखनऊ ने कैट-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया। आईआईएम की वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर कैट देने वाले अभ्यर्थी परिणाम देख सकते हैं। 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। देश भर में 155 केंद्रों पर 26 नवंबर 2023 को कैट का आयोजन किया गया था। दो लाख 88 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लखनऊ से पांच हजार अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
एमबीए और पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन
कैट की अंतिम उत्तर कुंजी पांच दिसंबर को जारी हुई थी। आठ दिसंबर तक अभ्यर्थियों को उस कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। कैट से एमबीए और पीजीडीएम सहित प्रबंधन में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने कैट में 100 परसेंटाइल हासिल किया है उसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से चार, तेलंगाना से दो अभ्यर्थी हैं। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु से एक-एक अभ्यर्थी हैं। 29 अभ्यर्थियों ने 99.99 और 29 ने 99.98 परसेंटाइल हासिल की है। केवल एक महिला अभ्यर्थी ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है। आईआईएम ने अभ्यर्थियों का नाम अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दिया है।