यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच दोनों की बीच करीब एक घंटे तक कई अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई।
इन मुद्दों पर हुई बात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी मुख्यमंत्री योगी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को यूपी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बारे में जानकारी दी और आमंत्रित किया। इसके साथ ही राज्य में विकास कार्यों और कोरोना को लेकर भी पीएम और सीएम के बीच बात हुई।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से #UPCM @myogiadityanath ने प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/nC3r5jZcZj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 24, 2022
सूत्रों के अनुसार अभी हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजे और आने वाले यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी ने मंथन किया है। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी में उससे बचने के लिए उठाये गए कदम के बारे में सीएम योगी ने पीएम मोदी को जानकारी दी।