November 22, 2024 4:08 am

महिला आरक्षण बिल पर मोदी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल 

Rahul Gandhi said the central government is looking for excuses to stop the 'Bharat Jodo Yatra'
  • कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
  • OBC आरक्षण को लेकर सरकार पर साधा निशाना
  • एक सवाल पूछे जाने पर कहा “हाँ उसका अफ़सोस है”

Rahul Gandhi said the central government is looking for excuses to stop the 'Bharat Jodo Yatra'

दिल्ली : महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा “सदन में महिला आरक्षण बिल लाया गया। बिल में दो चीज़ें संबंधित पाई गईं जिनमें एक की महिला आरक्षण से पहले जनगणना होगी और दूसरा परिसीमन करना होगा और इन दोनों को करने के लिए कई साल लगेंगे।

राहुल गाँधी : पीएम ने OBC के लिए क्या किया 

राहुल गाँधी ने आगे कहा “महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लेकिन सरकार यह करना नहीं चाहती है। सच्चाई यह है कि यह आज से 10 साल के बाद लागू होगा। डाइवर्जन OBC सेंसस से हो रहा है, मैंने संसद में सिर्फ एक संगठन की बात की, जो हिंदुस्तान की सरकार को चलाता है कैबिनेट सचिव और बाकी के सभी सचिव, इसे लेकर मैंने एक सवाल किया था। अगर पीएम इतना काम कर रहे हैं तो 90 लोगों में से सिर्फ 3 लोग OBC समुदाय से क्यों हैं… OBC अफसर हिंदुस्तान के 5% बजट को कंट्रोल करते हैं। प्रधानंमत्री हर रोज़ OBC की बात करते हैं लेकिन उन्होंने OBC के लिए किया क्या?”

https://x.com/ANI/status/1705112421734682733?s=20

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा “मैंने सिर्फ यह सवाल पूछा कि क्या हिंदुस्तान में OBC की आबादी 5% है? अगर नहीं हैं तो OBC हिंदुस्तान में कितने हैं और है उन्हें भागीदारी मिलनी चाहिए… BJP को जनगणना और परिसीमन को हटाकर महिलाओं को भागीदारी देनी चाहिए। जनगणना का लेकर हमने जो डाटा निकाला था उसे सार्वजनिक कर दें जिससे सभी को पता चल जाए कि OBC कितने हैं और नई जनगणना जाति के आधार पर करें।”

किस बात पर कहा अफ़सोस है?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2010 में UPA की सरकार द्वारा लाए गए विधेयक के तहत OBC कोटा प्रदान नहीं किया गया था, इस पर राहुल गांधी ने कहा, “100% अफसोस है। यह उस समय किया जाना चाहिए था और अब हम इसे पूरा करके छोड़ेंगे।”

कनाडा पीएम के तेवर बदले, भारत के बारे में कह दी ये बात 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer