नई दिल्ली: कोरोना के मामले दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे है. जिसे देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. देशभर में कोरोना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.
इस मॉक ड्रिल के दिन ही आईजीआई एयरपोर्ट पर 13 विदेशी यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद इनको सफदरजंग अस्पताल लाया गया और लक्षण दिखने तक यहीं डॉक्टर की निगरानी में रखा जायेगा.
बता दें देश में विदेश की यात्रा पर गए या आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जाँच की जा रही है. (Corona) वायरस से संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए एयरपोर्ट पर रैंडम चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Tunisha Sharma: डॉक्टर ने बताया शरीर पर मिले निशान के बारे में
चीनी कोरोना वायरस को देखते हुए क्या है केंद्र और राज्य सरकार की तैयारी