November 8, 2024 1:50 am

Elvish Yadav : मुझसे गलतियां हुई… मैंने माफी मांग ली, क्या इलविश ने मान लिए आरोप 

  •  सोशल मीडिया पर इलविश को लेकर बड़ा दावा
  • दावा किया गया कि इलविश ने मान लिए आरोप
  • इलविश ने माफ़ी मांगी है, लेकिन किसी और मामले में

Noida : सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर बुधवार को दावा किया गया कि एल्विश (Elvish Yadav) ने सांप मामले को लेकर अपनी गलती कबूल कर ली है और माफी मांगी है। लेकिन जब वीडियो को देखा गया तो पता चलता है कि उन्होंने किसी और मामले को लेकर माफी मांगी है।

नोएडा पुलिस ने जेल में बंद 5 आरोपियों की दोबारा रिमांड के लिए संबंधित न्यायालय में अर्जी लगाई है। जिस पर अंतिम फैसला बुधवार को भी नहीं आ सका। रिमांड के लिए पुलिस ने सांप वाले केस से संबंधित ठोस सबूत कोर्ट में पेश किए हैं। वहीं, केस में मिला अहम सबूत डायरी को भी नोएडा पुलिस आधार बनाकर कोर्ट में पेश कर सकती है। गुरुवार को मुख्य आरोपी राहुल की 24 घंटे की रिमांड पुलिस को दी गई है।

रोस्टिंग को लेकर मांगी माफी

सोशल मीडिया पर बुधवार को यह दावा किया गया कि एल्विश यादव ने सांप मामले को लेकर अपनी गलती कबूल ली है और माफी मांगी है। लेकिन जब पूरा वीडियो को देखा गया तो पता चलता है कि उन्होंने रोस्टिंग (Roasting) को लेकर माफी मांगी है। यह सब उन्होंने बिगबॉस-17 कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल को सपोर्ट करते हुए कहा है।

ये भी पढ़ें : इस बार छठ घाट के साथ दिल्ली सरकार दे रही ये सुविधाएं भी 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer