हिमाचल का मौसम इस समय देखते ही बन रहा है. लेकिन इसके साथ ही कई समस्याएं भी खड़ी हो गयी है. दरअसल शिमला/मनाली. हिमाचल प्रदेश में बीते गुरुवार और शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आने के साथ ही मार्ग भी बाधित हुए है.
शिमला के कुफरी, मनाली के सोलांगनाला, अटल टनल, रोहतांग पास लाहौल स्पीति समेत तमाम इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जिसकी वजह से कई जगह पर भरी जाम देखने को मिला. लेकिन लोग नए साल पर भरी संख्या में अभी भी आ रहे है.
कई जगह वाहन फसे
बीते शनिवार को मौसम साफ हो गया. लेकिन अब भी मनाली की अटल टनल और लाहौल स्पीति में गाड़ियां और टूरिस्ट फंसे हुए हैं. अटल टनल के नोर्थ पोर्टल की तरफ कई गाड़ी फंसी हैं, जिन्हें निकला जा रहा है.
कुल्लू पुलिस ने बताया कि बर्फ़बारी के कारण कई जगह सड़कें फिसलनभरी हुई है, इसलिए पर्यटकों और उनके वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे के बाद की वाहनों को वाहंग से आगे छोड़ा जाएगा. इसके अलावा पर्यटकों के वाहनों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दी गयी है. आपातकालीन स्थिति में जिला नियन्त्रण कक्ष के नम्बर 01902224701 तथा पुलिस थाना मनाली के फोन नम्बर 01902252326 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे, कोचों में यहाँ होगी सख्त निगरानी
चीन में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, अस्पताल के बाद शमशान हुए फुल