February 15, 2025 12:02 am

बिहार : सीएम नीतीश कुमार के बयान पर सांसद नवनीत राणा और एमपी सीएम ने साधा निशाना 

  •  बिहार सीएम नीतीश कुमार के बयान पर घमासान जारी 
  • सांसद नवनीत राणा और एमपी सीएम ने साधा निशाना
  • BJP ने नितीश कुमार के इस्तीफे की मांग की

 

बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर BJP ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। बता दें उन्होंने विधानसभा में जनसँख्या पर चर्चा करते हुए सेक्स पर खुलकर कई बातें कह दी थी। हालाँकि बाद में उन्होंने माफ़ी मांग ली थी लेकिन अब एमपी सीएम शिवराज सिंह और अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने उनपर निशाना साधा है।

क्या कहा नवनीत राणा ने?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा “उन्हें (नीतीश कुमार) बिहार की जनता को उत्तर देना चाहिए… आपके दिमाग में कितनी गंदगी है, उसे अपने घर तक सीमित रखें… आपके विचार स्पष्ट तरीके से दिखाई दिए, जिस तरह से आपने महिलाओं और बेटियों के बारे में कहा है… आपको बिहार की महिलाओं के साथ-साथ पूरे देश की महिलाओं और बेटियों को न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए… इस देश की बेटियों को आपका राजीनामा चाहिए, आपका माफ़ीनामा नहीं चाहिए…”

क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने?

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री बनने का कोई अधिकार नहीं है। बहनों और बेटियों को जो बेइज्जत करे, उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ करे, ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री रहने के लायक नहीं है। उन्हें अब पद छोड़ देना चाहिए। माफी मांगने से काम नहीं चलेगा… INDI गठबंधन नहीं दलदल है… अब इनमें कोई सामंजस्य और तालमेल नहीं है… इनमें घमासान मचा हुआ है।”

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer