नई दिल्ली: ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Baal Diwas) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के शामिल हुए. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत आज पहला ‘वीर बाल दिवस’ मना रहा है. ‘शहीदी सप्ताह’ और ‘वीर बाल दिवस’ निस्संदेह हमारी भावनाओं से जुड़े हुए हैं, लेकिन ये निश्चित रूप से अंतहीन प्रेरणा लेकर चलते हैं.‘वीर बाल दिवस’ हमें बताएगा कि- भारत (India) क्या है, भारत की पहचान क्या है! इसके साथ ही ‘वीर बाल दिवस’ हमें याद दिलाएगा कि दश गुरुओं का योगदान क्या है, देश के स्वाभिमान के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है! मैं (पीएम मोदी) वीर साहिबजादों के चरणों में नमन करते हुए उन्हें कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
वो खुद दीवार में चुन गए, लेकिन औरंगजेब के आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया. इसे मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि उनके लिए आज 26 दिसंबर के दिन को ‘वीर बाल दिवस’ के तौर पर घोषित करने का मौका मिला है और आज ये पहला Veer Baal Diwas है.
ये भी पढ़ें
Bharat Jodo Yatra: राहुल गाँधी ने कहा युद्ध हुआ तो दोनों से होगा
प्रधानमंत्री आवास पर सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
क्या पाकिस्तान की श्रीलंका जैसी होने वाली है आर्थिक हालत
