November 22, 2024 11:16 am

UP : 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों की होगी स्क्रीनिंग

  • 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग 
  • 30 नवंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश
  • लापरवाह व अकर्मण्य पुलिसकर्मियों को किया जायेगा सेवानिवृत्ति

 

UP : यूपी पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर है, अब 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग जी जाएगी. लापरवाह व अकर्मण्य पुलिसकर्मियों को पुलिस की सभी शाखाओं में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग का आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें 31 मार्च 2023 को 50 वर्ष अथवा इससे अधिक की आयु पूरी कर चुके हैं

DGP मुख्यालय ने सभी शाखाओं से 20 मार्च 2023 को आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के सेवा अभिलेखों की जांच कर उनके बारे में 30 नवंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बता दें इससे पहले भी स्क्रीनिंग के उपरांत लापरवाह व अकर्मण्य पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त देकर सेवा से बाहर किया जा चुका है।

अब एक बार फिर से योगी सरकार नकारा पुलिसकर्मियों की विरुद्ध कार्रवाई के लिए तैयार है। ADG स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आइजी रेंज/ एडीजी जोन/ सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस के सभी विभाग को आदेश भेजा दिया गया है कि 30 नवंबर तक सभी अधिकारी 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों (Policemen) के ट्रैक रिकार्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति के पात्र पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे। इसके बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें : PAK vs SA: WC23 में रोमांचक रहा मैच, साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer