December 9, 2024 11:29 pm

क्‍या आप जानते हैं इस साल कहां जाएंंगे 10 करोड़ श्रद्धालु

अमेरिकी कंपनी जेफरीज इक्विटी रिसर्च का दावा, दुनिया में सबसे आगे होगा अयोध्या

AYODHYA : आने वाले दिनों में रामलला की नगरी अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनने जा रही है. अमेरिका की एक कंपनी जेफरीज का दावा है कि अयोध्या धाम में साल में कम से कम 5 से 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. इसके पीछे को तर्क ये है कि विकास और सुविधा की जो स्थिति अब रामनगरी में है, वह सब लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 85 हजार करोड़ रुपये खर्च का अनुमान

  • 800 करोड़ रुपये राम मंदिर के निर्माण पर खर्च
  • 1450 करोड़ से अयोध्या एयरपोर्ट के पहले चरण का काम
  • 240 करोड़ रुपये से रेलवे स्टेशन
  • 1200 एकड़ में 22 अरब की लागत से ग्रीनफील्ड टाउनशिप
एक से बढकर एक लग्‍जरी होटल का काम

अयोध्या में 73 नए होटल का निर्माण पाइपलाइन में है. आइएचसीएल, मैरियट इंटरनेशनल होटल की चेन निर्माण के लिए करार भी कर चुकी है. आइटीसी भी संभावना तलाश रही है तो ओयो 1000 कमरे अपनी चेन में जोडऩे जा रही है. इंडिगो दिल्ली, अहमदाबाद व मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट की घोषणा कर चुकी है. एयर इंडिया, स्पाइसजेट व अन्य एयरलाइंस भी विभिन्न शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट चलाने जा रही हैं. इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए बर्गर ङ्क्षकग, क्यूएसआर चेन, देवयानी इंटरनेशनल व जुबिलियंट फूड्स जैसी चेन अयोध्या में अपना संचालन शुरू कर चुकी हैं या फिर करने वाली हैं.

और रिलीजियस प्लेस के सालाना टूरिस्ट

  • मक्का-2 करोड़
  • वेटिकन सिटी-90 लाख

घरेलू धार्मिक स्थलों के टूरिस्ट

  • गोल्डेन टेंपल-3.5 करोड़
  • तिरुपति-2.5 करोड़
  • वैष्णव देवी-80 लाख
UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer