- आठ महीने में हुई भर्ती प्रक्रिया, 52 विभागों में 7859 अभ्यर्थियों को जॉब
PRAYAGRAJ : एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा- 2023 का लास्ट रिजल्ट जारी कर दिया. 7859 चयनितों को केंद्र सरकार के 52 विभागों में नौकरी मिलेगी. चयनितों को विभाग भी आवंटित कर दिया गया है. विभाग से एक से दो महीने में अप्वाइंटमेंट लेटर जारी होगा. एसएससी ने इस भर्ती को आठ महीने में पूरा कर दिया है. पूर्व में यह भर्ती दो से तीन वर्ष में पूरी होती थी.
सीजीएल- 2023 की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर में पूरी
एसएससी की अप्रैल से शुरू सीजीएल- 2023 की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर में पूरी कर दी गई. भर्ती के लिए तीन मई तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे. इसकी टियर-1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक कराई गई थी. परीक्षा के करीब डेढ़ महीने बाद परिणाम जारी हुआ तो 71,112 अभ्यर्थी सफल हुए थे. यह अभ्यर्थी 26 और 27 अक्टूबर को हुई टियर-2 परीक्षा में शामिल हुए. इसी के साथ ही टाइङ्क्षपग परीक्षा भी कराई गई थी. पहले यह परीक्षा तीन चरणों में होती थी और अंतिम में प्रमाणपत्रों की जांच होती थी, लेकिन अब प्रमाणपत्रों की जांच का काम नियुक्ति देने वाले विभाग को दे दिया गया और परीक्षा प्रक्रिया दो चरण में पूरी कर दी जा रही है.
अनारक्षित वर्ग में 3604 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं
इसके कारण अब कम समय में भर्ती पूरी हो रही है. टियर-2 परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से 23 नवंबर तक विकल्प भरवाया गया. इसमें अनारक्षित वर्ग में 3604 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि आरक्षित वर्ग में ईडब्ल्यूएस के 740, एससी के 1189, एसटी के 576 और ओबीसी के 1750 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. दस अभ्यर्थियों का अलग-अलग कारणों से परिणाम रोका गया है.