December 7, 2024 1:25 pm

शहर हो या गांव, यूपी में नहीं रहेगा कोई भी बेराेजगार

concept pic
  • ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है योगी सरकार
  • प्रयागराज में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत एक महीने में 1154 बेरोजगारों को मिली नौकरी
  • फरवरी माह से जनपद में प्रतिदिन आयोजित होंगे ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है । बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेले रोजगार का जरिया बन रहे हैं। इसके अतिरिक्त अब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे रोजगार मेलों से ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल रहा था ।

कौशल विकास मिशन से मिला 1154 युवाओं को रोजगार

प्रयागराज में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सेवायोजन विभाग से वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है । शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए भी प्रदेश की योगी सरकार विकास खंड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है । मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जनपद प्रयागराज के झूंसी में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला कौशल प्रबंधक अभिषेक शुक्ला के मुताबिक इस मेले में 20 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के 375 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 210 युवाओं कों विभिन्न कंपनी में चयन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल जनवरी के महीने जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल 4 ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले कौशल विकास मिशन के अंतर्गत आयोजित किए गए। इस साल कौशल विकास के इन रोजगार मेलों में कुल 2080 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे 1154 युवाओं को नौकरी दी गई । इस दौरान 16 कंपनियों में इनका चयन हुआ ।

फरवरी माह से जिले में प्रतिदिन आयोजित होंगे मेले

फरवरी के महीने से सरकार ग्रामीण इलाकों में युवाओं को नौकरी देने के लिए सघन अभियान चलाने जा रही है। कौशल विकास मिशन जिला प्रबंधक अभिषेक शुक्ला बताते हैं कि जिले में एक फरवरी से सघन रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे । इसके अंतर्गत पहले चरण में 10 फरवरी तक प्रतिदिन रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में 11 फरवरी से 28 फरवरी तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा । प्रत्येक रोजगार मेले में 150 से नौकरियां बेरोजगारों को देने का लक्ष्य है। इसके लिए 27 कंपनियों के साथ अनुबंध हो चुका है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer