March 21, 2025 10:18 pm

18 दिनों में 2 लाख घरों को मिलने लगा नल से स्वच्छ जल

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश के सभी 2.65 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने का रखा गया लक्ष्य
  • 18 अप्रैल 2024 तक प्रदेश में 2.17 करोड़ कनेक्शन किए जा चुके हैं वितरित
  • पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 1.19 करोड़ कनेक्शन लोगों को वितरित किए गए

LUCKNOW :  योगी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 लाख से ज्यादा शेष बचे घरों में नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत नए वित्तीय वर्ष के मात्र 18 दिनों में ही 2 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है, जो पहले क्वार्टर के लिए दिए गए 5 लाख से अधिक के लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत है। उल्लेखनीय हैं की योगी सरकार प्रदेश के 2.65 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इस क्रम में योजना की शुरुआत से लेकर 18 अप्रैल 2024 तक 2.17 करोड़ से ज्यादा घरों तक नल का कनेक्शन देने में सफलता मिली है, जबकि शेष 50 लाख घरों ने भी इस वित्तीय वर्ष में नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से जाया दिए कनेक्शन

2024-25 के एक्शन प्लान के अनुसार पहले क्वार्टर में 5.29 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित है, जबकि दूसरे क्वार्टर में भी 5.29 लाख से ज्यादा का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं आखिरी दोनों क्वार्टर में शेष 40 लाख कनेक्शन का लक्ष्य है। इसके तहत तीसरे क्वार्टर में 10.5 लाख से ज्यादा का, जबकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में करीब 30 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुरुआती 18 दिनों में 2 लाख से ज्यादा कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे यह संभावना मजबूत होती दिख रही है कि सरकार लक्ष्य से पहले ही इसे हासिल कर लेगी। इससे पहले 2023-24 में 85 लाख कनेक्शन दिए जाने के लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष करीब 140 प्रतिशत या करीब 1.19 करोड़ कनेक्शन वितरित किए गए थे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer