देहरादून: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनकी कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गई थी. इस बीच उसी रोड से जा रही हरियाणा बस के ड्राइवर ने ऋषभ को गाड़ी से निकाला और अस्पताल पहुँचाया.
इस खबर से उनके फैन और परिजन दोनों बहुत दुःखी है. इस बीच खबर आयी कि जहाँ कुछ लोग ऋषभ पंत को बचा रहे थे वहीँ कुछ लोग उनका सामान और पैसे लेकर भाग गए.
क्या है सच्चाई
हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार ऋषभ के पास अपने सहियोगी के साथ सबसे पहले पहुंचे थे. उन्होंने खुद बताया कि पंत को गाड़ी के बाहर शीशा तोड़कर निकाला और कम्बल में लपेटा. इसके बाद खुद उन्होंने बाहर बिखरा हुआ सामान उठाकर पंत को दिया.
लूट-पाट की खबर का पुलिस ने भी खंडन किया है. एसपी देहात (रुड़की) के मुताबिक, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उनके पास से ब्रेसलेट, चेन और कुछ कैश मिला था. सभी चीजों को उनकी मां को सौंप दिया गया है. बता दें ऋषभ अभी खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगा मौका?
Cricketer Rishabh Pant Car Accident: कार जलकर हुई राख, गंभीर हालत के बाद दिल्ली हुए रेफर
PM Modi Mother Heeraben Death News: मां को अंतिम विदाई देकर कर्तव्य पथ पर लौटे प्रधानमंत्री मोदी