WorldCup 2023 : विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट मैच में टाइम आउट के फैसले की वजह से काफी बवाल हुआ है। मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया। अब एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन के बीच मैदान के बाहर भी जंग शुरू हो गयी है। दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टाइम आउट को लेकर बयान दिया है।
शाकिब ने कहा, ‘अगर यह नियम के खिलाफ है तो ICC को इस पर ध्यान देना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए।’ पत्रकारों द्वारा शाकिब को यह कहे जाने पर कि खुद को मैथ्यूज की जगह रखकर देखें और बताएं यदि आप के साथ ऐसा होगा तो कैसा महसूस करेंगे? इस सवाल के जवाब में शाकिब (shakib al hasan) ने कहा, ‘मैं सावधान रहूंगा और यह मेरे साथ नहीं होगा।’
क्या कहा मैथ्यूज ने
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथ्यूज (Matthews) ने कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया, जब मेरे हेलमेट का स्ट्रिप टूटा तब भी 2 मिनट होने में पांच सेकंड रहते थे। यह पूरी तरह हेलमेट स्ट्रिप टूटने के कारन हुआ था और मेरे पास वीडियो है। शाकिब और बांग्लादेश ने पूरी तरह से गलत किया है। यह खेल की छवि के खिलाफ है। मैं आज के बाद शाकिब और बांग्लादेश की इज्जत नहीं कर पाऊंगा।
आगे उन्होंने कहा अंपायर को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए था। एक तरफ क्रिकेटरों की सुरक्षा की बात की जाती है। अगर मेरा हेलमेट सही नहीं था तो मैं गेंदबाज के सामने बिना हेलमेट के कैसे खेल सकता था। Shakib ने आज खेल को बदनाम किया है। मेरे 15 साल के करियर में कभी भी इस तरह से खेल की छवि खराब करने वाली घटना नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : नए CIC नियुक्त करने पर अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर क्यों जताई नाराजगी