- छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी मनाते हैं
- इस दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है
- इस दिन हुआ था नरकासुर नामक राक्षस का वध
Narak Chaturdashi : छोटी दिवाली कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से शुरू हो रही है और समाप्त अगले दिन 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। इस वजह से 11 और 12 नवंबर दोनों दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी।
कब मनाते हैं नरक चतुर्दशी?
हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। नरक चतुर्दशी का पर्व धनतेरस के एक दिन बाद और दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले होता है। इस बार नरक चतुर्दशी की तिथि 11 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक है। इसलिए दोनों दिन यह त्योहार लोग मनाएंगे।
छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी क्यों कहते हैं?
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। श्रीकृष्ण ने नरकासुर के बंदी गृह में कैद 16,000 से ज्यादा महिलाओं को आजाद कराया था। तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है।
छोटी दिवाली कैसे मनाते हैं?
नरक चतुर्दशी (narak chaturdashi) के दिन घर की साफ सफाई और सजावट की जाती है। लोग इस दिन घर का कबाड़ और बिगड़ा सामान बाहर निकल देते हैं। शाम में घर के द्वार के दोनों कोनों में दीया जलाया जाता है और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है।
ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2023: आज है हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि