November 22, 2024 7:53 am

Lucknow: जल्द होगा एकीकृत आयोग, सीएम योगी ने दिए निर्देश

cm-yogi

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को प्रदेश में शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए एकीकृत आयोग के रूप में ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ (Uttar Pradesh Education Service Selection Commission) के गठन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों के चयन के लिए अलग-अलग प्राधिकारी, बोर्ड व आयोग संचालित हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) के माध्यम से भी चयन की व्यवस्था लागू है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी इसी नए आयोग के माध्यम से किया जाना चाहिए।

भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षक चयन आयोगों को एकीकृत स्वरूप दिया जाना उचित होगा। शिक्षक चयन अयोगों को एकीकृत स्वरूप देते हुए निगमित निकाय के रूप में ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Education Service Selection Commission) के गठन किया जाना चाहिए। शिक्षकों के समयबद्ध चयन, मानव संसाधन का बेहतर उपयोग और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने में आयोग उपयोगी सिद्ध होगा।

माध्यमिक विद्यालयों के लिए कार्ययोजना तैयार केरने के निर्देश

सीएम योगी ने माध्यमिक विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 – 80 वर्ष अथवा और अधिक पुराने बहुत से माध्यमिक विद्यालय हैं। प्रदेश के शैक्षिक माहौल को समृद्ध करने में इन संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य सरकार से सहायता प्राप्त इन माध्यमिक विद्यालयों में आज अवस्थापना सुविधाओं के विकास की आवश्यकता है। ऐसे में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के व्यापक हित को देखते हुए प्रबंध तंत्र की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं ध्यान रखते हुए इन विद्यालयों के लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।

इसके अलावा सीएम ने राज्य में संस्कृत विद्यालयों के विकास पर भी ध्यान देने को कहा है. सीएम ने कहा संस्कृत विद्यालय राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति भी दी जानी चाहिए। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

ये भी पढ़ें

सीएम योगी ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की नई वेबसाइट का किया शुभारंभ

Indian Science Congress: स्टार्टअप और वैज्ञानिक शक्ति के बारे में पीएम मोदी ने क्या कहा

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer