नई दिल्ली: चीन में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. चीन में कोरोना से जन हानि के साथ ही आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान हो रहा है.
आलम ये हो गया है कि चीन में लोगों के पास अब पैसे नहीं बचे हैं. कोरोना संकट के बीच सैलरी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं. जिसकी वजह से कई शहरों में लोग सड़क पर उतर गए हैं.
ट्विटर पर 247ChinaNews ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सादे कपड़ों में एक गार्ड को प्रोटेस्ट करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा चीन के कई शहरों में भी लोग हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
US और UK ने चीन से आंकड़े रिलीज करने को कहा
आपको बता दें चीन में कोरोना के प्रतिदिन में 3 करोड़ से ज्यादा मामले तक आये है. US और UK ने चीन से वास्तविक आंकड़े रिलीज करने को कहा था. लेकिन चीन ने प्रतिदिन होने वाली कोरोना मौतों और नए मामलों का आंकड़ा जारी करना बंद कर दिया है. ऐसे में दुनियाभर के देशों की चिंता और बढ़ गयी है.
ये भी पढ़ें
Corona in India: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 13 विदेशी यात्रियों में मिला कोरोना
चीनी कोरोना वायरस को देखते हुए क्या है केंद्र और राज्य सरकार की तैयारी