नई दिल्ली: कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके अनुसार भारत आने वाले 6 देशों के नागरिकों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा कि चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया गया है. जिसे 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया जायेगा.
यात्रा से पहले देनी होगी जानकारी
चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, आलम अब ये हो गया है कि वहां की सरकार ने कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है. भारत में चीन से आये 2 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है. लेकिन अब जो भी यात्री चीन सहित इन देशों से आएंगे उन्हें यात्रा से पहले अपनी RT-PCR रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
ये भी पढ़ें
Bank Holidays: जनवरी में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, देखें कब है छुट्टी
Tips For Sleeping: अच्छी नींद न आने के ज्योतिष और वैज्ञानिक कारण