December 19, 2025 9:30 pm

Ambani School: अज्ञात कॉलर ने कहा हेल्लो हमने बम लगा दिया है…

Unknown caller has threatened to bomb Dhirubhai Ambani school.

मुंबई: Dhirubhai Ambani International School को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल में मंगलवार को एक धमकी भरा कॉल किया गया, जिसमें अज्ञात कॉलर ने अम्बानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी.

कॉलर ने स्कूल के लैंडलाइन पर फोन कर के कहा कि ‘उसने स्कूल में टाइम बम लगाया है’ और कॉल काट दिया. इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत स्कूल पहुंचीं.

मुंबई पुलिस के मुताबिक 4.30 बजे धमकी भरा कॉल स्कूल में किया गया था. अब BKC पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 505 (1) (B) और धारा 506 के तहत अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer